जमीन पर निजी कंपनी द्वारा कब्जा: कंपनी ने किया जमीन पर कब्जा, इसलिए तहसीलदार के सामने खा ली सल्फास

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की कसरावद तहसील के ग्राम भट्याण के एक किसान को शुक्रवार शाम को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। यहां पीड़ित किसान व उसके परिजनों ने आरोप लगाए कि उनकी जमीन पर निजी कंपनी द्वारा कब्जा किया गया है और बंटवारा प्रकरण 6 साल से लंबित है। परिजनों ने कहा कि न्याय ना मिलने से किसान ने कसरावद तहसीलदार के सामने सल्फास की गोली खा ली। उधर, कसरावद एसडीएम ने बताया कि संबंधित किसान के भाईयों ने पूर्व में अपने हिस्से की जमीन कंपनी को बेची है। इस पर नियमानुसार कार्रवाई हुई है।

एसडीएम ने कहा कि किसान ने सल्फास की गोली खाई या नहीं, यह अभी तय नहीं है। किसान को हमने ही अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने बताया कि ऐसा कुछ किसान के पेट से निकला नहीं है। एहतियात के तौर पर किसान को जिला अस्पताल रैफर किया है।

किसान अंतरसिंह दरबार के साथ आए उसके भतीजे किशोरसिंह चौहान ने बताया कि भट्‌याण में हमारी करीब 100 साल पुरानी खेती है। किशोर ने आराेप लगाए कि 6 साल से निजी कंपनी वालों ने हमारी 6 एकड़ से अधिक खेती पर कब्जा कर रखा है। पटवारी, तहसीलदार व एसडीएम को कई बार आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन 6 साल में हमारा बंटवारा करके हमारी जमीन नहीं बताई जा रही है। हमारी बाकी जमीन बीच में हो गई है, जाने का रास्ता भी नहीं है। इस पर शुक्रवार को काका अंतरसिंह ने तहसीलदार के सामने सल्फास की गोलियां खा ली।

“मामले में पूर्व में बंटवारा हो चुका है और किसान के भाई अपनी जमीन कंपनी को बेच चुके हैं। नक्शा अब तक अलग नहीं हुआ है और कुछ क्षेत्र की स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसके चलते किसान की फाईल फिर बुलवाई है। अब तक नियमानुसार कार्रवाई हुई है। यदि किसान एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय के फैसले से असंतुष्ट है तो और ऊपर अपील कर सकता है। किसान का सल्फास खाना फिलहाल पुष्ट नहीं है। हमने ही उसे अस्पताल भिजवाया था।”
-संघ प्रिय, एसडीएम कसरावद

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button