कोयले का काला खेल करते पकड़ाए 3 ट्रक: परासिया में 2 ट्रकों में पकड़ाया लाखो का अवैध कोयला,वहीं अन्य ट्रक खिरसाडोह जाने के बजाय भोपाल रास्ते में पकड़ाया।

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Illegal Coal Worth Lakhs Was Caught In 2 Trucks In Parasia, While Other Trucks Were Caught On The Way To Bhopal Instead Of Going To Khirsadoh.
छिंदवाड़ा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परासिया पुलिस ने गुरुवार को अवैध कोयले से भरे 2 ट्रक जब्त किया। इन ट्रकों में 43 टन अवैध कोयला भरा हुआ था। जिसकी कीमत साढ़े 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। अवैध परिवहन कर रहे संबंधित लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि तीन आरोपी कार्रवाई के दौरान भाग निकले। पुलिस ने गश्त के दौरान तीन ट्रक पकड़े थे। दो ट्रक पर कार्रवाई की जा गई है। वहीं एक अन्य ट्रक में कोयला तो वैध था लेकिन निर्धारित स्थान की जगह भोपाल के रास्ते में पकड़ाया ।
परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भगत सिंह तिराहे पर गुरुवार को एक ट्रक जांच के लिए रोका गया। इस ट्रक को उरधन माइंस से कोयला लेकर खिरसाडोह जाना था लेकिन यह ट्रक पिपरिया की ओर जाते हुए पकड़ाया। पुलिस इस ट्रक के खिलाफ 407 के तहत मामला दर्ज किया है। कोयले से भरे 3 ट्रक पकड़ाए,2 ट्रक में लाखो का मिला अवैध कोयला, एक अन्य कोयले से भरा ट्रक भोपाल जाते पकड़ाया। परासिया पुलिस ने देर रात सूचना पर कोयले से भरे 3 ट्रक पकड़े।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जुन्नारदेव से आते दो ट्रक में लगभग 43टन अवैध कोयला मिला।कोयले की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख बताई जा रही है।वही इसी दौरान तामिया भोपाल मार्ग पर एक अन्य कोयले से भरा ट्रक पकड़ाया। इस ट्रक के पास कोयले संबंधी दस्तावेज थे लेकिन इस ट्रक को उरधन माइंस से सीधे खिरसा डोह जाना था लेकिन यह ट्रक भोपाल की ओर जाते हुए पकड़ाया।पुलिस ने ट्रक के खिलाफ 407के तहत कार्यवाही की है।
यह हुई कार्रवाई
ट्रक में अवैध 28 टन कोयला परिवहन मामले में धारा 407, 279, 424, मप्र खनिज अधिनियम 2006 की धारा 8-1 के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में शोएब खान, शेख अख्तर, अमन डेहरिया को हिरासत में लिया गया है। वहीं आरोपी सलीम खान, निजाम खान, फिरोज उद्दीन फरार हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Source link