लापरवाही का मामला: नपा ने 20 लाख में बनाए दो हॉकर जोन का उपयोग ही नहीं

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था में रोड़ा बने फुटपाथ पर जमे ठेलों और छोटे दुकानदारों को शिफ्ट करने के लिए हॉकर जोन बनाने पर नगरप लिका 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुकी है। लेकिन हकीकत के धरातल पर 10 साल से नतीजा सिफर है। वर्तमान स्थिति देखें तो पापूजी मोहल्ले में 6 लाख का हॉकर जोन नशेड़ियों, आवारा जानवरों तथा गंदगी का घर बनकर रह गया है। जबकि सलापुरा में 14 लाख का हॉकर जोन आधा अधूरा छोड़ रखा है।
वर्तमान स्थिति यह है कि पापूजी मोहल्ले में 6 लाख रुपए की लागत से हॉकर जोन बनाने के बाद नगरप लिका ने 9 साल से मैन गेट पर ताला जड़ रखा है। खुलने के इंतजार में ताला जंग खा रहा है तो दूसरी तरफ दीवार खड़ी करके रास्ता बंद कर रखा है। इस हॉकर जोन को खुला शौचालय बना दिए जाने की मोहल्ले वासियों की शिकायत पर नगरप लिका द्वारा रास्ते बंद किए थे।
पापूजी मोहला हॉकर जोन; बाहर रास्ते बंद, भीतर जानवरों का डेरा
निर्माण लागत- 6 लाख रुपए
वर्तमान स्थिति- नपा ने मेन गेट पर जड़ा ताला पिछले 9 साल से नहीं खुला है। बाजार की तरफ दीवार खड़ी करके रास्ता बंद करवा रखा है। मैन गेट पर लोगों ने छोटा गेट तोड़कर खोल दिया। जिससे भीतर सूअर जैसे आवारा जानवर आराम करते है।
सलापुरा हॉकर जोन: काम अब तक पूरा नहीं किया और करने लगे शिफ्टिंग की तैयारी
निर्माण लागत- 14 लाख रुपए वर्तमान स्थिति- सलापुरा नहर के पास हॉकर जोन में चबूतरा और परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने के बाद 3 माह से काम बंद है। दुकानदारों को छाया के लिए अभी टीनशेड की व्यवस्था नहीं है। छोटे दुकानदारों के शिफ्ट होने से पहले ही इस हॉकर जोन में चबूतरों पर टाट और पन्नियां तानकर अभी से कई परिवारों ने डेरा जमा लिया है। परिसर में गंदगी और आवारा मवेशियों के विचरण की शिकायत लोगों ने की है।
गांधी जयंती पर नए हॉकर जोन का शुभारंभ तय
“सलापुरा नहर के पास बन रहे हॉकर जोन का शुभारंभ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किया जाना है। पापूजी मोहल्ले का हॉकर जोन काफी पहले बना था। उसे भी चालू करने की प्लानिंग अगले एक दो दिन में कर लेंगे।”
मधुसूदन श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्योपुर
Source link




