शिवपुरी के 12 ब्लैक स्पॉट में से 4 का निरीक्षण: कलेक्टर-एसपी ने मौके पर जाकर देखी स्थिति, ठीक कराने के दिए निर्देश, 10 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Collector SP Visited The Spot And Saw The Situation, Gave Instructions To Rectify It, More Than 10 People Have Died

शिवपुरी9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में लगातार चिह्नित जगहों पर हादसे घटित हो रहे हैं। जिले में अब तक 12 ब्लैक स्पॉट को चिह्नित किया जा सका है। गुरुवार को शिवपुरी कलेक्टर और एसपी ने जिले के चार ब्लैक स्पॉट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर ही इसे जल्द ठीक करने के निर्देश एनएचएआई को दिए।

4 ब्लैक स्पॉट को तुरंत सही करने के निर्देश

शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल गुरुवार को शिवपुरी जिले के 12 ब्लैक स्पॉट में से 4 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने पहुंचे। एसपी-डीएम ने सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी, कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा चौराहा, बदरवास थाना क्षेत्र के ईश्वरी रेलवे पुल, दिनारा थाना क्षेत्र के अशोक होटल के पास बने ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि बीते 3 से 5 वर्षों में इन ब्लैक स्पॉट के 500 मीटर के दायरे में कई सड़क दुर्घटना हुई है, जिनमें कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं। चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर 10 या 10 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत भी हुई है। इसके बावजूद यह ब्लैक स्पॉट बीते 5 वर्षों से बने हुए हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार कोई भी ब्लैक स्पॉट 5 साल के भीतर समाप्त करने का प्रावधान है। इन ब्लैक स्पॉट पर पहुंचकर कलेक्टर एसपी ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता को ठीक कराने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button