बुरहानपुर की मेयर इन काउंसिल का गठन: 2 माह 10 दिन बाद हुआ, पूर्व मंत्री, सांसद समर्थक भी काउंसिल में शामिल, 1 निर्दलीय भी सदस्य

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Happened After 2 Months 10 Days, Former Minister, MP Supporter Also Included In The Council, 1 Independent Also Member

बुरहानपुर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

करीब 2 माह 10 दिन बाद महापौर माधुरी पटेल ने नगर पालिक निगम बुरहानपुर की मेयर इन काउंसिल का गठन किया। गुरूवार शाम 7 बजे काउंसिल में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक किए गए। इसमें 8 में से 7 सदस्य भाजपा से हैं तो वहीं एक निर्दलीय पार्षद को भी एमआईसी में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस चयन में भाजपा नेताओं के समर्थकों का भी ख्याल रखा गया है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के दो, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के भी दो समर्थकों को टीम में शामिल किया गया है।

मेयर इन काउंसिल का गठन होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया सदस्यों को विभाग आवंटित किए जाने की होगी। खास बात यह है कि परिषद भाजपा की है, लेकिन इसमें एक निर्दलीय पार्षद वार्ड क्रमांक 8 डॉ. अंबेडकर वार्ड से महेंद्र इंगले को भी शामिल किया गया है।

ऐसे जानें किस वार्ड से किस सदस्य को लिया मेयर इन काउंसिल में-

-सिंधीपुरा वार्ड से पार्षद अनिल काशीदास विस्पुते- भाजपा

– गुलाबगंज वार्ड से संभाजी सगरे- भाजपा

– इंदिरा कॉलोनी वार्ड से संध्या राजेश- भाजपा

– राजीव वार्ड से धनराज महाजन- भाजपा

– महाजनापेठ वार्ड से भारत कुमार इंगले- भाजपा

– हरीरपुरा वार्ड से अमरीन ऐजाज अशरफी- भाजपा

– डॉ. आंबेडकर वार्ड से महेंद्र इंगले-निर्दलीय

-शास्त्री वार्ड से निलेश रोशनलाल दलाल- भाजपा

इन नेताओं के समर्थकों को तव्वजो

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस समर्थक- संभाजी सगरे, धनराज महाजन।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल समर्थक- निलेश दलाल, भारत इंगले।

महापौर की ओर से- संध्या राजेश शिवहरे सहित अन्य नाम।

नीलेश दलाल

नीलेश दलाल

भारत इंगले

भारत इंगले

सम्भाजी सगरे

सम्भाजी सगरे

यह है नियम

– नियमानुसार चुनाव संपन्न होने के बाद 7 दिन के भीतर एमआईसी का गठन होना चाहिए। लेकिन करीब दो माह 10 दिन बाद इसका गठन हुआ है।

जुलाई में हुए थे नगर निगम चुनाव

बुरहानपुर में 06 जुलाई 2022 को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 17 जुलाई को परिणाम सामने आए थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button