मंत्रियों ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण: बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन, कहा- खाने के टेस्ट से हम संतुष्ट

[ad_1]
मंडला6 घंटे पहले
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल होने मंडला जिले के ग्राम खुर्सीपार पहुंचे वन मंत्री कुंवर विजय शाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिविर में शामिल होने के पूर्व अचानक ही खुर्सीपार गांव के प्राथमिक शाला पहुंचे और बच्चों के साथ भोजन किया।
गुणवत्ता पर जाहिर की संतुष्टि
भोजन करने उपरांत वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमारा यहां भोजन करने का कोई कार्यक्रम नहीं था, यहां आकर हमने खाना चखा एवं बच्चों से प्रतिक्रिया भी ली। खाने के टेस्ट से हम लोग संतुष्ट हैं।
भवन की रंगाई के दिए निर्देश
स्कूल में मंत्रीगण बच्चों के साथ घुल मिल गए और उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से मध्याह्न भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के शौचालय का निरीक्षण किया और जिला पंचायत सीईओ को उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भोजन के समय को दोपहर 2 बजे के स्थान पर 12:30 बजे करने और भवन की रंगाई के निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप बिस्किट एवं चॉकलेट भेंट की। इस दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एसी ट्राइबल विजय तेकाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



Source link




