बैतूल में बंदर का आतंक: लाठी लेकर पहरा दे रहे कालोनी वासी, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी समाधान नहीं

[ad_1]
बैतूल4 घंटे पहले
बैतूल में एक बंदर के आतंक से कालोनी वासी डरे-सहमे हैं। बंदर ने अभी तक 6 से ज्यादा लोग घायल कर दिया। बैतूल के चक्कर रोड पर स्थित कॉलोनी में ज्यादा उत्पात मचाया है। इसको लेकर कालोनी वासियों ने वन विभाग से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की है।
बैतूल में पिछले एक माह से इस बंदर ने राहगिरों से लेकर कालोनी वासियों तक को परेशान करके रखा है। चलते लोगों को बंदर गिरा देता है। 15 दिन पहले वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़कर केरपानी क्षेत्र में छोड़ दिया था। 10 दिन तक राहत रही उसके बाद अचानक यह बंदर फिर आ गया।
लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत
बंदर के उत्पात से परेशान लोगों ने सीसीएफ बैतूल और 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। लेकिन अभी तक इस बंदर को वन विभाग ने पकड़ने की कोशिश नहीं की है। कॉलोनी में इस समय नवरात्रि पर्व पर शाम के समय होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोग डरे सहमे हालत में आते हैं। कई बार तो लोग हाथों में लाठी लेकर आते हैं।
वन विभाग से मांग की है कि इस बंदर को पकड़कर ऐसी जगह छोड़ा जाए कि फिर वह वापस ना आ सके। स्थानीय निवासी राजेश गावंडे का कहना है कि पिछले एक माह से इस बंदर ने राहगिरों से लेकर कालोनी वासियों तक को परेशान करके रखा है। चलते लोगों को बंदर गिरा देता है। 15 दिन पहले वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़कर केरपानी क्षेत्र में छोड़ दिया था। बंदर के हमले से अभी तक 6 लोगों को घायल कर चुका है।
Source link