मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती: समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले नामली सीएमओ निलंबित, काम नहीं करने वाले 4 सीएमओ का 10 दिन का वेतन कटा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Namli CMO Suspended For Being Absent In Review Meeting, 10 Days Salary Deducted For 4 CMOs Who Did Not Work

रतलाम16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में आज कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों की जमकर खबर ली है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने नामली नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित कर दिया।वहीं, धामनोद, ताल, बड़ावदा तथा पिपलोदा सीएमओ को काम नहीं करने पर 10 दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी हितग्राही का प्रकरण बगैर किसी ठोस कारण के रिजेक्ट नहीं किया जाएगा अन्यथा शिविर प्रभारी और संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के अधिकारियों को कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में अधिक से अधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने यह दिए निर्देश

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा पीएम स्वनिधि योजना में कार्य नहीं करने तथा बैठक से अनुपस्थित पाए जाने पर नामली सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने निर्देश सभी सीडीपीओ को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि विभाग के सीडीपीओ काम नहीं कर रहे हैं। शहरी पथ विक्रेता योजना में जावरा सीएमओ का कार्य अत्यंत कमजोर पाया गया। अभियान में अच्छा कार्य नहीं करने पर दस दिनों का वेतन काटने के लिए नोटिस भी जारी किया जा रहा है। बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक संचालक मत्स्य का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री करवाएं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति अटल पेंशन, जीवन सुरक्षा योजनाओं के आंकडे बैंकों में जाकर पोर्टल पर अपलोड करवाएं। जिले में लगभग 9 हजार हितग्राहियों की एंट्री लंबित है। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा में बताया गया की जनपद रतलाम ने घटिया काम किया तथा आलोट ने अच्छा काम किया है। बाजना जनपद सीईओ अपनी हर ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत हितग्राही लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण में ठीक ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है, सक्रियता से कार्य नहीं हो रहा है। अभी लगभग सवा तीन लाख कार्ड बनाए जाना है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button