सीधी जिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा: गोरियरा पहाड़ से ग्रेफाइट के अयस्क के लिए लगेगा उद्योग

[ad_1]

सीधी16 मिनट पहले

सीधी जिले के दौरे पर आए प्रदेश के गृहमंत्री तथा जिले के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रभारी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन तथा जिले के विकास कार्यों की कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तृत समीक्षा की। पटेहरा में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में गृहमंत्री ने कहा कि सीधी जिले में जल्द उद्योग लगेंगे।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जनपद पंचायत सीधी के पटेहरा में जन समस्या निवारण शिविर में कहा कि सीधी विधायक ने उन्हें बताया है कि गांधीग्राम के पास गोरियरा पहाड़ में ग्रेफाइट के अयस्क पाए गए हैं। इसको लेकर सीधी जिले में उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है। मैं यह दायित्व सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल को ही सौंपता हूं कि इच्छुक उद्योगपति का चयन करें और मुझे सूचना दें। मेरे द्वारा उद्योग लगाने की पहल की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जब तक यह प्रक्रिया नहीं होती तब तक किसी ठेकेदार को पहाड़ में खनन का ठेका ना दिया जाए।

इस मौके पर सांसद द्वय अजय प्रताप सिंह और रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ल, कुंअर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार , डॉक्टर राजेश मिश्र, गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक सहित सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, ASP अंजूलता पटले, SDMनीलेश शर्मा, तहसीलदार सौरभ मिश्र व सीईओ राजीव मिश्र व जन समुदाय मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button