Chhattisgarh

BILASPUR NEWS : बिलासपुर पुलिस द्वारा देर रात की गई सघन चेकिंग

0.शहर में चेकिंग पॉइंट लगा कर की गई चेकिंग

0.अनावश्यक घूमने वाले असामाजिक तत्वों की चेकिंग के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

बिलासपुर, 29 सितम्बर(वेदांत समाचार)| पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, एवम नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में दिनांक 28.9. 2022 को बिलासपुर शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा शहर में 07 चेकिंग पॉइंट राजेंद्र नगर चौक, मंगला चौक, मैग्नेटो मॉल चौक, जगमल चौक, गुंबर चौक, कोनी एवम् महामाया चौक में लगाकर देर रात अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया और दो पहिया एवम् चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान यह भी चेक किया गया कि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान तो नही रखा है l

देर रात बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर तीन सवारी, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों और शराब पी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के के तहत कार्यवाही की गईl 18 व्यक्तियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस के द्वारा एम व्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

बिलासपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button