Chhattisgarh

अवैध अंको से सट्टा-पट्टी जुआ रेड कार्यवाही पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महासमुंद, 28 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी अनिल पालेश्वर को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की सरायपाली महलपारा तलाब के पास राजा बेहरा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से अंकों के सामने रुपए पैसे का दाव लिखकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलवा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति महलपारा तलाब पार में एक व्यक्ति बैठकर कागज पेन पकड़कर अंकों के सामने रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसको अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा बेहरा पिता कालूचरण बेहरा उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 03 महलपारा सरायपाली थाना सरायपाली का होना बताया आरोपी राजा बेहरा के कब्जे से नकदी रकम 3280 रूपये एक नग सट्टा पट्टी एक नग डॉट पेन विवो कंपनी का मोबाइल गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपी के खिलाफ़ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 401/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक योगेन्द्र दुबे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button