National

पशु चिकित्सक की धारदार हथियार से हत्या

मुर्शिदाबाद, 29 सितम्बर। मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर के पलितापाड़ा इलाके में बुधवार शाम एक चाय की दुकान में एक पशु चिकित्सक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत मृतक का नाम रबीउल इस्लाम है वे पेशे से एक पशु चिकित्सक थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार चाय की दुकान पर रबीउल की एक व्यक्ति से किसी बात पर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उस व्यक्ति ने रबीउल को जमीन पटक दिया और धारदार हथियार से उसपर एक के बाद एक कई बार कर डाले।स्थानीय लोगों की मदद से घायल चिकित्सक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस चाय के दुकान पर यह घटना हुई उस दुकान पर लंबे समय से आना जाना था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

Related Articles

Back to top button