Chhattisgarh

50 लीटर हाथ भट्ठी अवैध महुआ शराब के साथ परिवहन में महिंद्रा बोलेरो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुंद, 29 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (भापुसे)एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम के मार्गदर्शन में चौकी भंवरपुर में दिनांक 28/09/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में दबिश देने पर आरोपी विजय खड़िया पिता मोतीलाल खड़िया उम्र 30 वर्ष के ग्राम पतेरापाली से ग्राम बंनडबरी जाने रोड किनारे ग्राम बंनडबरी क मूल ग्राम जोगीडीपा थाना सलिहा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर झिल्ली में करीबन 50 लीटर हाथ भट्टी महुवा शराब कीमती लगभग 10000 रुपए एवं परिवहन उपयोग वाहन क्रमांक CG22J8944 महिंद्रा बोलेरो सफेद रंग का गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

आरोपी विजय खड़िया का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश सोनी ,साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत, प्रधान आरक्षक जनक उरांव, आरक्षक गोपाल साहू, डिग्री नंद, वीरेंद्र साहू, त्रिनाथ प्रधान, महिला आरक्षक जम्बू पटेल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button