घर के सामने ट्रैक्टर रखने पर विवाद: चार लोगों ने मिलकर पति-पत्नी और दो बेटों को लाठी-डंडों से पीटा

[ad_1]
अशोकनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हारुखेडी गांव में दूसरे व्यक्ति के घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा करने पर विवाद हो गया। जिसमें दूसरे पक्ष के 4 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी और दो बेटों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट में चारों घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।
62 साल के राम सिंह पाल ने बताया कि रात के समय घर के पास में झांकी लगी थी। मैं वहां बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी लाखन आया और आकर कहने लगा कि तुम्हारा ट्रैक्टर मेरे घर के सामने रखा है, उसे हटा लो। तब मैंने कहा कि अभी कोई चलाने वाला नहीं है, थोड़ी देर से हटवा देता हूं। इसी बात पर लाखन गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। विवाद होता देख राम सिंह की पत्नी सुखवति बेटा कमल सिंह एवं संजीव आए, तभी लाखन के साथी गजराज, भरत, सोमाराम भी आ गए। चारों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे सभी घायल हो गए। सभी घायल बहादुरपुर थाना पहुंचे। वहां मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Source link