रिश्तेदारों की जमीन करा ली अपने नाम: चौरई तहसील का रीडर, पटवारी दलाल सहित 5 लोगों पर दर्ज हुआ मामला

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चौरई के ग्राम माचागोरा के एक शख्स द्वारा मृत रिश्तेदारों के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर पैतृक जमीन व मकान अपने नाम पर कराने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में तहसीलदार के रीडर, पटवारी, दलाल सभी शामिल थे। जांच के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि माचागोरा निवासी काशीराम मालवी ने पैतृक घर और जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा लिया था। जांच में सामने आया कि काशीराम ने पैतृक जमीन अपने नाम कराने दलाल मुकेश वर्मा से संपर्क किया था। दोनों के बीच 1 लाख 20 हजार रुपए में सौदा हुआ।
मुकेश ने तहसीलदार के रीडर और पटवारी चंचलेश ठाकुर से संपर्क किया। जिन्होंने 70 हजार रुपए लेकर मृतकों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर मकान और सात डिसमिल जमीन काशीराम के नाम कर दी।
जांच के बाद काशीराम मालवी, उसके बेटे राकेश मालवी, पटवारी चंचलेश ठाकुर, दलाल मुकेश वर्मा समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Source link