प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देगा इंदौर का ये सरकारी स्कूल: बदल जाएगा पूरा स्कूल, तैयार होंगे बेस्ट स्टूडेंट, देखें तस्वीरें…

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- See In 10 Pictures, The Whole School Will Change Like This, The Best Students Will Be Ready Here
इंदौरएक घंटा पहले
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की तर्ज पर इंदौर में भी छह स्मार्ट स्कूल बनेंगे। CM राइज योजना के तहत प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने से लेकर क्लास रूम्स को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। 22 सितंबर को इंदौर के पागनीस पागा स्कूल के नए भवन का भूमिपूजन महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर की विधानसभा-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया। महापौर ने शहर में हर विस सीट में एक स्मार्ट स्कूल बनाने की घोषणा की है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं पहले स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में…

ऐसे समझें स्कूल में मिलेगी क्या सुविधाएं।
400 स्टूडेंट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम…और भी बहुत कुछ
स्कूल में 13 क्लास रूम, दो लैब के साथ ही 400 स्टूडेंट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में मध्याह्न भोजन देने की शुरुआत भी की जाएगी। आउटडोर के साथ ही इंडोर गेम्स के की भी सुविधा भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। क्लास रूम्स को स्मार्ट बनाने के साथ ही कम्प्यूटर लैब की सुविधा भी दी जाएगी।

दूसरे चरण में होंगे यह निर्माण कार्य।
प्राइवेट स्कूलों की तरह विकसित करने पर जोर
वर्तमान में सरकारी स्कूलों में कम होती छात्रों की संख्या और प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए अब नगर निगम इंदौर ने भी सरकारी स्कूल भवनों और क्लास रूम्स को स्मार्ट बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। पागनीस पागा स्कूल का पहले चरण में1.78 करोड़ रुपए की लागत से नव निर्माण किया जाएगा। इसका फायदा स्कूल में वर्तमान में पढ़ रहे 700 स्टूडेंट्स को मिलेगा।

ये हैं नए बनने वाले स्कूल भवन की खासियत।

ऐसी होगी स्कूल की नई बिल्डिंग।

नए बनने वाले पागनीस पागा स्कूल का नक्शा।

कुछ इस तरह का होगा स्मार्ट क्लास रूम।

स्मार्ट क्लास रूम्स में ऐसी होगी बच्चों के बैठने की व्यवस्था।

ग्रुप एक्टिविटी के लिए कुछ इस तरह के कमरे बनाए जाएंगे।

वर्तमान में ऐसी है स्कूल भवन की स्थिति।

22 सितंबर को मेयर भार्गव और विधायक विजयवर्गीय ने किया था भूमिपूजन।
Source link