रबी सीजन को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की: जिले में मांग के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता रखें : कलेक्टर

[ad_1]
छतरपुर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रबी फसल और कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक से पहले कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की समीक्षा कर तैयारी के निर्देश दिए। यह बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उप संचालक मनाेज कश्यप ने बताया कि रबी मौसम के लिए 4.75 लाख हेक्टेयर रकबे में बाेवनी को ध्यान में रखते हुए जिले में उर्वरक का भंडारण एवं किसानों द्वारा अग्रिम उठाव शुरू कर दिया गया है।
बीज उत्पादक संस्थाओं और निजी क्षेत्र से 47 हजार क्विंटल मांग की गई, जिसे बीज उत्पादक संस्था एनएससी बीज निगम प्रोड्यूसर कंपनी आदि से पूर्ति की जाएगी। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि उर्वरक की जिले में मांग के अनुरूप उपलब्धता बनाए रखे। जिले में किसानों को कठिया गेहूं और मोटा अनाज सवा कोदो कुटकी का क्षेत्र विस्तार करने कृषि वैज्ञानिक क्षेत्र चयन की कार्रवाई करें। बैठक में जिपं सीईओ एबी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह, लीड बैंक मैनेजर, कुक्कुट पालन डेयरी विकास निगम, एमपी एग्रो, बीज प्रमाणीकरण सचिव, कृषि उपज मंडी, राज्य बीज निगम, कृषि प्रशिक्षण केंद्र, नौगांव एवं कृषि विभाग के सहायक संचालक मौजूद रहे।
Source link