यात्रियों को मिलेगी सुविधा: पिपलियामंडी, शामगढ़ व सुवासरा में 9 ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत

[ad_1]
मंदसौर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेल मंत्रालय ने क्षेत्र के पिपलियामंडी, शामगढ़ व सुवासरा में 9 ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत किया। इससे क्षेत्र के हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 17019/20 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस का पिपलियामंडी, 22631/32 मदुराई-बीकानेर अनुवृत एक्सप्रेस का शामगढ़, 22975/76 बांद्रा-रामनगर एक्सप्रेस शामगढ, 12969/70 कोयम्बटूर-जयपुर एक्सप्रेस का शामगढ़, 12975/76 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस का शामगढ़, 12939/40 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस सुवासरा, 12955/56 मुम्बई-जयपुर एक्सप्रेस का सुवासरा, 19037/38 बांद्रा-बरोनी अवध एक्सप्रेस का सुवासरा, 12465/66 इंदौर-जोधपुर रणथंभाैर एक्सप्रेस का सुवासरा में स्टॉपेज स्वीकृत किया।
सांसद सुधीर गुप्ता ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए रेल मंत्री से मुलाकात कर इनके स्टॉपेज की मांग की थी। रेलवे के उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में थे। पिछले दिनों दिल्ली प्रवास पर भी सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे के विकास कार्यों, नवीन ट्रेनों के लिए अवगत कराया था। इसके बाद रेलवे द्वारा मंगलवार को विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत किया।
Source link