भोपाल में कल 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती: कटारा, महाबली नगर, खानूगांव-बागमुगालिया में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सप्लाई नहीं, टीटी नगर में भी असर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- No Supply From 9 Am To 3 Pm In Katara, Mahabali Nagar, Khanugaon Bagmugalia, Effect In TT Nagar Too
भोपाल8 घंटे पहले
राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में 29 सितंबर को 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रहेगी। जिन जगहों पर बिजली गुल रहेगी, उनमें कटारा हिल्स, महाबली नगर, सांईनाथ कॉलोनी, खानूगांव, बागमुगालिया, संत आशाराम फेस-3, झंडा चौक, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट, सर्व-धर्म बी सेक्टर, नार्थ टीटी नगर, शालीमार पार्क एवं आसपास इलाके शामिल हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए वे जरूरी काम पहले से निपटा लें।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कटारा हिल्स, स्वर्ण कुंज, बागमुगालिया, ईडब्ल्यूएस, संत आशाराम फेस-3, नर्मदा अपार्टमेंट, स्प्रिंग वैली, स्प्रिंग वेली ड्यू, प्राइड सिटी, जेम्स स्कूल, सागर गोल्डन पाम, कटारा, झंका चौक, खानूगांव चौराहा, श्रीनदी, बाग-ए-बहार, महाबली नगर, सांईनाथ कॉलोनी, किलन देव एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।
- दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक सर्व-धर्म बी सेक्टर, नार्थ टीटी नगर, शालीमार पार्क, प्रियदर्शनी मार्केट, आवास संग बिल्डिंग, कस्तूरबा स्कूल एरिया आदि।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us