3 बाईक में भिड़त, पिता पुत्र की मौत, 5 घायल: अमरवाड़ा चौरई मार्ग पर टकराई 3 बाईक, झाड फूक कराने जा रहा था मृतक, पुलिस कर रही जांच

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Three Bikes Collided Face To Face Near Kisantola On Amarwada Chaurai Road, The Deceased Was Going To Sweep, Police Is Investigating The Matter

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमरवाड़ा चौरई मार्ग पर आज उस समय में दर्दनाक हादसा हो गया जब अपने परिवार के साथ झाडफ़ंूक कराने जा रहे एक युवक को एक बाईक और स्कूटी ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार युवक और उसके एक बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि बाईक में बैठी उसकी पत्नी और एक अन्य बेटा बुरी तरह से घायल हो गया, वहीं सामने आ रही बाईक और स्कूटी सवार भी घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है।

अमरवाड़ा निवासी शुभम यादव 25 अपने बेटे प्रिंस यादव 2, प्रियांस यादव 4 और पत्नी क्षमा यादव 20 साल के साथ झाडफ़ूं क कराने के लिए अपनी बाईक में सवार होकर कि सनटोला जा रहा था तभी अचानक चौरई मार्ग पर किसनटोला की तरफ से बाईक चला रहे कमलेश वर्मा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शुभम बाईक समेत नीचे गिर गया, वहीं कमलेश के पीछे से स्कूटी से आ रहे उसके एक रिश्तेदार ने भी उससे आकर टकरा गया।

इस दौरान बाईक में बैठे शुभम यादव एवं उसका दो वर्षीय पुत्र प्रिंस की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी क्षमा यादव और प्रियांस यादव समेत विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार कमलेश वर्मा, उसके पीछे बैठी रूक मणी और स्कूटी सवार भी बुरी तरह से घायल हो गया जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
झाड़ फूक कराने जा रहे थे शुभम
पुलिस के मुताबिक शुभम का पूरा परिवार बाईक में सवार होकर आज किसनटोला जा रहा था तभी उसके साथ यह घटना घटित हो गई। फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शुभम यादव को टक्कर मारने वाले कमलेश वर्मा की बाईक काफी तेज गति में थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button