PDS राशन की कालाबाजारी का मामला: आरोपी का मकान और दुकान जमींदोज; चावल जयपुर ले जाते वक्त पुलिस ने ट्रक किया था जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sheopur
  • The Accused’s House And Shop Were Demolished; The Truck Was Confiscated By The Police While Taking The Rice To Jaipur

श्योपुर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पीडीएस के चावल की कालाबाजारी के मामले में आरोपी युवक के मकान और दुकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया। दरअसल, शहर के बड़ौदा रोड निवासी फरियाद अंसारी मंगलवार को एक अन्य साथी के साथ PDS के चावल को ट्रक से जयपुर (राजस्थान) ले जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने देहात थाना पुलिस को दी थी। इसके बाद ट्रक को जब्त कर FIR दर्ज की गई।

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

देहात थाना पुलिस ने राशन की कालाबाजारी के अलावा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में भी आरोपी फरियाद अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपी बीते मंगलवार को राशन की कालाबाजारी के लिए ट्रक में भरकर श्योपुर से राजस्थान के जयपुर जा रहा था। देहात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। इसके बाद बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रुप से फरियाद अंसारी के बड़ौदा रोड के पास सरकारी जमीन पर बने दुकान व मकान को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया।

दिए गए थे कार्रवाई के निर्देश

यह कार्रवाई एंटी माफिया अभियान के तहत की गई है। इसके साथ ही गरीबों के लिए आने वाले राशन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी होने की शिकायत पर मुख्यमंंत्री ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस पर चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना ने श्योपुर जिले की डीएसओ आरती मीणा को निलंबित किया है।

10 से अधिक मामले दर्ज

आरोपियों ने पीडीएस के राशन को कालाबाजारी करने के लिए राजस्थान ले जाया जा रहा था। मामले में आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई। आरोपी पर जिले के विभिन्न थानों में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, यह पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है। आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा भी किया था। जिसे प्रशासन के सहयोग से हटवाने की कार्रवाई की गई। -आलोक कुमार सिंह, एसपी श्योपुर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button