भिंड में मनेगा वृद्धजन दिवस: 1 अक्टूबर को 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को करेंगे सम्मानित

[ad_1]
भिंड17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल
भिण्ड में वृद्वजन दिवस पर सौ साल की आयु पूर्ण करने वाले बुजुर्गों काे सम्मानित किया जाएगा। ऐसे बुजुर्गों के घर प्रशासनिक अफसर पहुंचेंगे शाल श्रीफल से सम्मानित करेंगे। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस 100 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता जसोदा पत्नी श्री मातादीन निवासी बेरागपुरा दोपहर 12 बजे निवास पर जाकर सम्मानित करेंगे।जिले में अन्य 100 वर्ष व उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी मतदाताओं के निवास पर जाकर सम्मानित करेंगे।
कौन अधिकारी किसे करेंगे सम्मानित
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा वृद्वजन दिवस 1 अक्टूबर 2022 को 100 वर्ष व उससे अधिक आयु के मतदाताओं को उनके निवास पर जाकर सम्मानित करने के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे कुम्हरौआ वाली रोड निवासी बैकुन्ठी को सम्मानित करेंगे। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ग्राम उमरी में रतानी को, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सुभाष नगर के गौरीशंकर को, अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड उदयसिंह सिकरवार ग्राम जामपुरा के साहिब सिंह को, अनुविभागीय अधिकारी लहार आरए प्रजापति ग्राम मछण्ड की फूलकुंअर को, अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव वरूण अवस्थी भदौरिया गली वार्ड क्र.13 मेहगांव में भागीरथ को, अनुविभागीय अधिकारी गोहद शुभम शर्मा ग्राम नावली में रामश्री को, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ग्राम औझा में गोमती को, तहसीलदार भिण्ड ममता शाक्य ग्राम कचोंगरा में रामरती को एवं मजरा सदारीकापुरा में रघुवीर सिंह को, नायब तहसीलदार अटेर धर्मेन्द्र सिंह चौहान ग्राम रानी विरगवां में रामकली को, नायब तहसीलदार अटेर रंजीत सिंह मजरा करन का ताल में राजाराम को, तहसीलदार अटेर मनोज सिंह ग्राम काछुई में मनकोरा को, नायब तहसीलदार भिण्ड अरविन्द शर्मा सीताराम सिंह के पुरा में रामबेटी को एवं मजरा चारघर का पुरा में महिपत सिंह को, नायब तहसीलदार भिण्ड संदीप गौड मजरा चकरा में रामदेवी को, प्रभारी तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड ग्राम सुरधान में भूताबाई को, नायब तहसीलदार लहार आरती गौतम ग्राम रसूलपुरा में कंठकुंअर को, नायब तहसीलदार लहार अमित दुबे ग्राम धनीरामपुरा में रामकली को, प्रभारी तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज ग्राम छान में पदमादेवी को, नायब तहसीलदार गोरमी आशीष अग्रवाल मजरा पोसवार का पुरा में जहान सिंह को एवं मजरा मुकुट सिंह के पुरा में सुन्दरबेटी को, तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे ग्राम पडकोली में फूलमती को एवं ग्राम परघेना में प्रेमाबाई को, नायब तहसीलदार मेहगांव आनंद यादव ग्राम गहेली में सुशीला को, नायब तहसीलदार गोहद निशिकांत जैन चौपारवाले लोहारपुरा में दुर्गावाई को एवं ग्राम देहगवां में कुन्दन सिंह को, नायब तहसीलदार गोहद अनिल पटेल ग्राम अडूपुरा में पार्वती एवं गयासो को, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भिण्ड आरके गौर ग्राम पाडरी बडी घडिया में विमलादेवी को एवं ग्राम ईश्वरी में प्रेमसिंह को, मुख्य नगर परिषद अधिकारी गोरमी रामप्रकाष डगनेरिया वार्ड क्र.7 में श्रीदेवी को, मुख्य नगर परिषद अधिकारी मेहगांव द्वारिकाप्रसाद ग्राम रवियापुरा में मनोहर सिंह को, मुख्य नगर परिषद अधिकारी रौन संतोष सिहारे ग्राम बहादुरपुरा में छोटी बेटी को एवं ग्राम गोरई में जावित्री देवी को तथा मुख्य नगर परिषद अधिकारी मौ अमजद गनी ग्राम इटायदा में केसरबाई को सम्मानित करेंगे।
Source link