नपा परिषद का साधारण सम्मेलन हुआ संपन्न: 16 मुद्दों पर हुई चर्चा; वीरांगना रानी अवंती बाई चौराहे के नाम से जाना जाएगा नदी चौराहा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- 16 Issues Discussed; The River Crossing Will Be Known As Veerangana Rani Avanti Bai Crossroads
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर में नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन बुधवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में विधायक सुदेश राय सहित नपाध्क्ष प्रिंस राठौर, उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, सीएमओ योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य पार्षद और नपा कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मेलन मे 16 मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें नदी चौराहे का नाम बदलकर वीरांगना रानी अवंतीबीई के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर पार्षदों द्वारा ध्वनि मत से सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए। पारित किए नए प्रस्तावों में वार्ड क्रमांक एक में सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण लागत 87,92 हजार, वार्ड क्रमांक 24 में 29 लाख 65 हजार 456 रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट और नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 29 में 31 लाख 28 हजार25 रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, CM मानिट अनुसार 500 सीटर ऑडिटोरियम और रेशम केंद्र के पास मल्टीपर्पज स्विमिंग पूल निर्माण पर निविदा में त्रुटि होने के से ई निविदा निरस्त करते हुए दोबारा ई निविदा आमंत्रण की स्वीकृति बाबत विचार, अमृत 2.0 अंतर्गत नगर की जल प्रदाय योजना के सुदृढ़ीकरण एवं शिवम नदी के पुनर नवीनीकरण कार्य के डीपीआर की संस्कृति बाबत विचार, पुरानी जेल परिसर की भूमि एवं अन्य भूमि आवंटन हेतु मांग पत्र कलेक्टर को दिए जाने बाबत विचार, वृक्षों की कटाई कटाई के संशोधन नजारे के संबंध में विचार, नगर गौरव दिवस आयोजन के संबंध में तिथि निर्धारण करने, मंडी पानी की टंकी की दुकान क्रमांक 03 की निविदा में प्राप्त स्वीकृति के संबंध में विचार,गंगा आश्रम शापिंग कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 3 की निविदा में प्राप्त कर स्वीकृति के संबंध में विचार एमपी भवन क्रमांक 1 की विक्रय अनुमति,ईडब्ल्यूएस हवन क्रमांक 14 के विक्रय अनुमति की स्वीकृति,वार्ड क्रमांक15 में सामुदायिक भवन (बंशकार समाज) निर्माण के संबंध में एवं नदी चौराहा (हॉस्पिटल चौराहा) पर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित करने एवं चौराहे का नाम रानी अवंती बाई के नाम से करने बाबत विचार कर ध्वनिमत से पार्षदजनों द्वारा पारित किया गया।
Source link