हाईटेंशन लाइन से किसान को लगा करंट: खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल में किया भर्ती

[ad_1]

दतिया20 मिनट पहले

भाण्डेर के पास गांव बड़ेरा सोपान में खेतों से निकल रही हाईटेंशन लाइन के तार ढीले होने से किसानों को कृषि कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को खेत में कडबी हटाते समय हाईटेंशन लाइन की ढीली तारों से एक 26 वर्षीय युवक झुलस गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बड़ेरा सोपान में रविवार देर शाम खेत में पड़ी कड़वी को हटाते समय अरविंद सिंह पिता कड़ोरे राजपूत के हाथों की कड़वी ढीली हाईटेंशन लाइनों के तारों से छूने से करंट लगने से झुलस गया।

इसके बाद बगल वाले खेत मे काम कर रहे कमलेश झा ने आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया और गंभीर रूप से घायल अरविंद को निजी वाहन से जिला अस्पताल भर्ती कराया है। घायल अरविंद ने बताया कि खेत से निकली हाईटेंशन लाइन के केटर काफी नीचे हैं। जिससे खेती के कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार विद्युत निगम के अभियंताओं से ढीले तारों को ऊंचा करने के लिए शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। शाम को कडबी हटाते समय ढीले तारों से करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button