स्कूल में निकला 7 फीट लंबा कोबरा: मुलताई की पारड़सिंगा विद्यालय में एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया

[ad_1]

मुलताई6 घंटे पहले

मुलताई के समीप पारड़सिंगा स्कूल में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। बच्चों ने मैदान के पीछे के हिस्से में एक सांप को देखा, जिसके बाद बच्चों ने हंगामा मचा दिया। तुरंत ही शिक्षकों को इसकी सूचना दी गई। शिक्षकों ने तुरंत ही सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को स्कूल बुलाया। सर्पमित्र ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़ लिया।

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि कुछ बच्चों ने उन्हें सूचना दी थी कि स्कूल में एक बहुत लंबा सांप है, बच्चे डरे हुए थे, इसलिए तुरंत ही मुलताई से सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को बुलवाया गया। श्रीकांत भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए, लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद साँप को काबू में कर लिया।

सर्पमित्र श्रीकांत ने बताया कि लगभग 7 फीट लंबा कोबरा सांप पकड़ में आया, जिसमें न्यूरोटॉक्सिंस जहर होता है, यदि यह सांप काट ले तो इसमें बचने की संभावना बहुत कम होती है। यदि सांप दिखाई दे तो उसे मारे नहीं उन्हें इसकी सूचना दें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button