निकाय चुनाव: सारणी में सबसे कम, चिचोली में बंपर मतदान, 30 को होगी मतगणना

[ad_1]
बैतूल40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल। जिले के तीन नगरीय निकाय में मंगलवार हुए मतदान के बाद 66 वार्डो में 289 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। मतगणना 30 सितंबर को होगी। इस बीच सबसे अधिक मतदान चिचोली जबकि सबसे कम मतदान सारणी में दर्ज किया गया है।
आज प्राप्त हुए अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़ों के मुताबिक सारणी के 36 वार्डो में सबसे कम 50.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। यहां 34 हजार 880 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया।जिनमे 17 हजार 889 पुरुष जबकि 16 हजार 989 महिला मतदाता शामिल थे। सारणी में कुल मतदाता 69 हजार 522 है। इसकी तुलना में बेहद कम मतदान हुआ है।
चिचोली में सबसे ज्यादा मतदान
चिचोली नगरपरिषद के 15 वार्डो के लिए हुए मतदान में आज मतदान प्रतिशत 86.99 रहा।यहां 6196 मतदाताओं ने वोट डाले।जिनमे 3224 पुरुष और 2971 महिलाए शामिल रही। चिचोली में कुल 7123 मतदाता है। उधर आठनेर में मतदान प्रतिशत 78.58 रहा। यहां 7661 मतदाताओं ने मतधिकार का प्रयोग किया।जिनमे 4014 पुरुष और 3647 महिला मतदाता शामिल थे।आठनेर में 9749 मतदाता है।

Source link