Chhattisgarh

CG Bus Accident: पर्यटकों से भरी बस पलटते हुए पुल से नीचे गिरी, डाक्टर की मौत, 15 घायल

जगदलपुर/रायपुर,27 सितम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रायपुर- जगदलपुर के बीच मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में बस पुल को तोड़ते हुए पलट गई। इस घटना में बस में सवार एक डाक्टर की मौत हो गई। 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कालेज डिमरापाल में भर्ती कराया गया है।पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि निजी बस में रायपुर से एम्स के मेडिकल स्टाफ के कुछ लोग बस्तर घूमने आ रहे थे।

यह भी पढ़े :-पत्नी भागी तो युवक ने साली और उसके बच्चे को मारा चाकू, दोनों की हालत गंभीर…

जगदलपुर से करीब 50 किलोमीटर पहले जुनावनी के पास बस चालक को झपकी आ गई। तड़के पांच बजे हुई इस घटना में बस सड़क किनारे खंभा व आगे पुल से टकराते हुए खेत में जाकर पलट गई।घटना की सूचना मिलने पर जगदलपुर से 108 की चार वाहनों को घायलों को लेने के लिए भेजा गया। भानपुरी थाना प्रभारी ने बताया सभी घायल रायपुर के हैं। घायलों में एक कि हालत गंभीर और अन्य की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

Related Articles

Back to top button