RAIPUR BREAKING NEWS : पत्नी भागी तो युवक ने साली और उसके बच्चे को मारा चाकू, दोनों की हालत गंभीर…
रायपुर,27 सितम्बर। राजधानी रायपुर में दिनों दिन चाकूबाजी की घटनाओं के साथ-साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यहां अपराधी बिना किसी डर के खुलेआम चाकूबाजी कर रहे हैं। इस बार चाकूबाजी की घटना बिरगांव नगर निगम ऑफिस के पास हुई है। इस घटना में एक युवक ने युवती और उसके बच्चे जो चाकू मार दिया। मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :-बस स्टैंड के पास मिली युवक की लाश, सड़ी-गली हालत में थी लाश, शव का हाथ भी गायब था…
यहां एक जीजा ने अपनी साली और उसके बच्चे पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में युवती और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी उसे छोड़कर भाग गई है। इसी से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
