पीएम के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े: एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कैलाश सोनी ने कहा- भविष्य की पीढ़ी को पता चले भारत का इतिहास

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Narsinghpur
  • Ek Bharat Shreshtha Bharat Program Organized, Kailash Soni Said Future Generation Should Know The History Of India

नरसिंहपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े मनाया जा रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने विभिन्न विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक वेशभूषा में अपने प्रस्तुति दी। साथ ही मिले सुर मेरा तुम्हारा गीत पर नृत्य नाटिका का मंचन किया।

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भारत वर्ष के विभिन्न धर्म और जातियों के योगदान पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली पीढ़ी को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चले, तो इस तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।

कार्यक्रम में वंदना पटेल राजपूतानी, अर्चना सोनी राजस्थानी, गीता बेदी हरियाणवी, कविता पटेल गुजराती, निशा सोनी मलयाली, श्रद्धा सोनी बंगाली, भारती कौरव बुंदेलखंडी, सुधा टुटेजा पंजाबी, ममता पाठक, सरवरी खान, आरती रारोलिया मराठी, सुरभि उमरे और कशिश पटेल ने भारत माता की वेशभूषा से विविधता में एकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभिलाष मिश्रा, जिला महामंत्री जिला उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। मंच संचालन कार्यक्रम प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष आदरणीय उजाला नारोलिया ने किया। आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निशा सोनी ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button