गरबा रास से माता की आराधना: माता मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु, नवरात्र में छाया उल्लास- भक्ति में डूबे नागरिक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Devotees Arrived For Darshan In Mata Temples, Chhaya Gaiety In Navratri Citizens Immersed In Devotion
खरगोन38 मिनट पहले
शारदीय नवरात्र में माता मंदिरों और पंडालों में मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना हो गई है। नवरात्र के दौरान उत्सवी माहौल नजर आने लगा है। शहर में कई पंडालों में माता की मूर्ति की स्थापना गोधूलि बेला से रात तक माता प्रतिमा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई। इसके बाद गरबा मंडलियों ने माता भजनों ओर भक्ति गीतों पर मनमोहक गरबा नृत्यों की प्रस्तुति दी। बालिकाओं का उपस्थित भक्तों ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया।
ज्योति नगर में यहां सजे दरबार में माता की 17 फिट ऊंची महारानी मुद्रा में बनी प्रतिमा विराजित की गई है। माता का विराट स्वरूप ओर परिसर की रंग-बिरंगी विद्युत तुलिकाओं से सजावट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कॉलोनी में 15 हजार स्कवेयर फिट के परिसर में माता के भव्य दरबार, गरबा पांडाल सहित पूरे परिसर में चारों ओर भगवा पताकाएं और रात्री में आवाजाही में बाधा न हो, इसलिए लाइटिंग व पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
नूतन नगर में हो रहे नयनाभिराम गरबे
शहर के जगदंबा चौक नूतन नगर में गजानन एकता संघ द्वारा नवरात्रि का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। माता की स्थापना के बाद जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं द्वारा मनमोहक गरबों की प्रस्तुतियां दी गई। नूतन नगर में मां दुर्गा की आरती के साथ भक्तों द्वारा संगीतमय भारत माता की आरती भी नौ दिनों तक की जाएगी। यहां माता चौक पर मातृ शक्ति द्वारा प्रतिदिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। जिसमें तीन प्रश्न कालोनी की महिलाओं एवं बच्चों से किए जाते हैं, प्रश्नों के सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


राधावल्लभ मार्केट में नवदीप गरबा मंडल द्वारा दी जा प्रस्तुति
शहर के राधावल्लभ मार्केट में नवदीप गरबा मंडल द्वारा भी गरबा रास के माध्यम से माता की आराधना की जा रही है। शहर में करीब 29 वर्षों से नवदीप गरबा मंडल द्वारा नवरात्र में गरबा रास के माध्यम से माता की आराधना की जाती है। पहले दिन मंडल युवतियों द्वारा 30 गरबों की प्रस्तुति दी गई।
Source link