शिवपुरी में नपा अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि पर बरसी: बोली- थप्पड़ मारकर बाहर निकाल देती, VIDEO; मौजूद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने साधी चुप्पी, सांसद बोले- मैने बनाया प्रतिनिधि

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Bid Slapped And Thrown Out, VIDEO; The Present President Vice President Kept A Simple Silence, The MP Said I Made A Representative

शिवपुरी34 मिनट पहले

नगर पालिका शिवपुरी की हाल ही में बनी निर्विरोध बनी अध्यक्ष गायत्री शर्मा का मर्यादाओं की सीमाओं को लांघने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह गुना-शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव द्वारा बनाए सांसद प्रतिनिधि को चांटे मारते की बात शिवपुरी जिले के भाजपा अध्यक्ष से कह रहीं है इसके साथ ही वीडियो में वरिष्ठ नेतृत्व को भी उनके द्वारा नसीहत दी जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एकाएक सांसद प्रतिनिधि बन कर नपा के सम्मेलन में शामिल हुए थे “रामजी”

पूरा मामला बीते रोज नगरपालिका के द्वारा आयोजित प्रथम सम्मेलन से शुरू हुआ जहां पार्षद पतियों को बैठक में इंट्री नहीं दी गई थी। परन्तु बैठक शुरू होने से पहले एकाएक नगर पालिका के उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति राम जी व्यास के नाम एक पत्र भाजपा के जिला अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका सीएमओ एवं जिला कलेक्टर के नाम जारी हो गया। उक्त पत्र के माध्यम से गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव के द्वारा रामजी व्यास को नगर पालिका का सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने की बात लिखी थी। जारी पत्र के चलते नपा उपाध्यक्ष पति को बैठक में शामिल होने की अनुमति मिली। जिसके बाद शहर हितेषी योजनाओं और विकास के कामों पर पलीता लगाने के आरोप लगाते हुए राम जी व्यास द्वारा नपा प्रशासन को जमकर घेरा गया।

बैठक के खत्म होते ही गरमा गई राजनीति, भाजपा वर्जेस भाजपा की लड़ाई हुई शुरू

नगरपालिका के पहले सम्मेलन के समाप्त होने के बाद भाजपा की राजनीति गरमा गई है। विधायक यशोधरा राजे सिंधिया समर्थकों ने रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि पद से हटाने के लिए एकजुट होकर जिलाध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन सौंपा दिया। ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया कि यदि इसके बाद भी रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि पद से नहीं हटाया गया तो भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता इसका विरोध भोपाल जाकर प्रदेश नेतृत्व के समक्ष करेंगे।

रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि पद से हटाने के लिए प्रेषित ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, जितेन्द्र रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता नवाब सिंह कुशवाह, दिलीप मुदगल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे, अनिल बघेल, पार्षद सरोज धाकड़, पार्षद नीलम बघेल, संजय गौतम, हरिओम राठौर, अजीत ठाकुर, दिनेश रावत, पार्षद विजय बिंदास, भूपेन्द्र सिंह रावत, डिम्पल जैन, श्यामलाल शाक्य सहित अनेक भाजपा नेताओं के हस्ताक्षर हैं।

जिलाध्यक्ष को प्रेषित ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने अवगत कराया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सम्माननीय व्यक्ति के खिलाफ अपशब्द बोलने के खिलाफ रामजी व्यास के विरुद्ध कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर दर्ज हुई है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी कार्य कर वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ गलत तरीके से कमेंट करते हैं और शहर का माहौल खराब करते हैं। पार्टी की छवि खराब करने वाले रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है जो कि गलत है इसलिए उन्हें तत्काल सांसद प्रतिनिधि पद से हटाया जाए और यदि नहीं हटाया गया तो हम सब भोपाल जाकर प्रदेश नेतृत्व को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

नपा अध्यक्ष के बीगड़े बोल – अच्छा समय था उसका नहीं तो थप्पड़ देकर बाहर निकालती

जिलाध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन देते समय नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा रामजी व्यास के प्रति काफी उग्र और आक्रोशित नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह तो रामजी व्यास का समय अच्छा था नहीं तो मैं उसे थप्पड़ मारकर बैठक से बाहर निकालती। वह सांसद प्रतिनिधि बना है इसकी मुझे जानकारी क्यों नहीं दी गई? सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा थे और वह बैठक में आ भी गए थे, लेकिन कुछ समय बाद वह बैठक से बाहर चले गए और रामजी व्यास अंदर आ गए। मैं सोच रही थी कि यह बैठक में क्यों आया है।

बैठक में पार्षद पतियों का आना प्रतिबंधित है। तो फिर क्यों यह अपनी बीमार पत्नी के लिए आया है। मुझे मन ही मन गुस्सा आ रहा था। मुझे पता ही नहीं था कि वह सांसद प्रतिनिधि बनकर बैठक में आया है। यदि कोई अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? वह सांसद प्रतिनिधि है इसकी जानकारी मुझे देना चाहिए थी। कलेक्टर साहब को भी नहीं पता था, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सोचना चाहिए कि ऐसे नेताओं को क्यों सांसद प्रतिनिधि बनाया गया। महिला पार्षदों के प्रति इसका व्यवहार भी बहुत खराब रहा था।

नगर पालिका चुनाव से हुई तजि विवाद की शुरुआत

सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति हैं। भाजपा में उन्हें यशोधरा राजे धुरविरोधी खेमे में माना जाता है। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर वह अपनी पत्नी सरोज व्यास को आसीन करना चाहते थे, लेकिन यशोधरा राजे के विरोध के कारण उनकी पत्नी सरोज व्यास नपाध्यक्ष नहीं बन पाई, लेकिन पार्टी ने उन्हें नगर पालिका उपाध्यक्ष बना दिया, इसकी कसक रामजी व्यास के मन में थी। इस कारण चुनाव के पश्चात उन्होंने सिंधिया परिवार को लेकर और खासकर यशोधरा राजे को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध टिप्पणी की जिस पर भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी और पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष केपी परमार ने उनके विरुद्ध कोतवाली शिवपुरी में एफआईआर दर्ज करा दी थी।

व्यास की नियुक्ति की प्रतिक्रिया स्वरुप भानु दुबे बने विधायक प्रतिनिधि

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए यशोधरा राजे खेमे की ओर से पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे प्रमुख दावेदार थीं, लेकिन उनके विरुद्ध रामजी व्यास की पत्नी सरोज व्यास ने ताल ठोक दी जिसका परिणाम यह हुआ कि पार्टी ने दोनों को ही अध्यक्ष पद का मेंडेट नहीं दिया। यशोधरा राजे खेमे की ओर से गायत्री शर्मा को अध्यक्ष और सरोज व्यास को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी दोनों खेमों के बीच टकराहट बनी रही और नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद रामजी व्यास ने सोशल मीडिया पर यशोधरा राजे के खिलाफ टिप्पणी कर दी जिसके परिणाम स्वरुप उन पर एफआईआर दर्ज हुई।

प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्णय लिया था कि परिषद की बैठक में कोई पार्षद पति शामिल नहीं होगा। ऐसी स्थिति में रामजी व्यास ने सांसद प्रतिनिधि बनकर बैठक में शामिल होने की पात्रता हासिल कर ली। इस निर्णय के बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने भानु दुबे को नगर पालिका में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। रामजी व्यास सांसद प्रतिनिधि के तौर पर परिषद की बैठक में पहुंचे उस समय हेमंत ओझा सांसद प्रतिनिधि के रूप में बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे। उन्हें इस बात का भनक भी नहीं था कि राम जी व्यास नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद ओझा बैठक से उठकर चले आए।

इन्होंने साधी चुप्पी

  • जब इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम से जानना चाहा यो उन्होंने सिर्फ शिकायत आने की बात स्वीकारी जब उनसे पूछा गया कि नपा अध्यक्ष के थप्पड़ मारने वाले वयान पर पूछा गया तो भाजपा जिला अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली, जबकि वीडियो में नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा जिला अध्यक्ष राजू बाथम से सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास में थप्पड़ मारने की बात कह रहीं हैं उक्त वीडियो में यह बात सुनकर अन्य मौजूद नेता भी तालिया पीट रहे हैं।
  • नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा का कहना था कि रामजी व्यास द्वारा बैठक का माहौल खराब किया जा रहा था और इसकी शिकायत जिला अध्यक्ष से की गई है परन्तु जब नपा अध्यक्ष से उनके द्वारा सांसद प्रतिनिधि को थप्पड़ मारने की बात पर जबाब जानना चाहा यो उन्होंने भी चुप्पी साध ली।

सांसद डॉ केपी यादव ने वायरल वीडियो देखने के बाद कार्रवाई करने की बता कही

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसाद केपी यादव ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्हें कई विभागों में सांसद प्रतिनिधि बनाने का अधिकार संविधान ने दिया है नगर पालिका शिवपुरी की पहली बैठक का आयोजन होना था जनता की समस्याओं को भी जानना था इसी के चलते उन्होंने रामजी व्यास को नगर पालिका का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था। सांसद का कहना था कि उन्हें नपा अध्यक्ष के वायरल हुई वीडियो के बारे में फिलहाल पता नहीं है। आज वीडियो भेजिए आगे का कदम वीडियो देखने के बाद उठाया जाएगा।

रामजी बोले बिना पद पर रहकर कर रहा हूं पार्टी की सेवा

नपा अध्यक्ष के बिगड़े बोल के वारे में जब सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास से जाना तो उनका कहना था कि वह 20 सालों से भाजपा से जुड़े है इस बीच कभी भी उनके द्वारा पद की लालसा नहीं की गई। हाल ही में हुए नपा चुनावों में उन्होंने पार्टी के निर्देशों का पालन किया था जिसके बाद उनकी पत्नी को पार्टी ने नपा उपाध्यक्ष बनाया था। राम जी व्यास का कहना था कि जरूरी नहीं होता कि पद पर रहकर ही पार्टी के साथ मिलकर सेवा की जा सके। वरिष्ठ नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी वह उनका निर्वहन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button