भोपाल में फिर टाइगर का मूवमेंट: कलियासोत डैम किनारे दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया VIDEO; 3 महीने से घूम रहा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Tiger Was Seen Roaming On The Banks Of Kaliasot Dam, Passers by Made A Video; Roaming For 3 Months

भोपालएक घंटा पहले

राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है। बाघ को कलियासोत डैम किनारे वाल्मी के पहाड़ी क्षेत्र में घूमते देखा गया। जिसके बाद राहगीरों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि करीब 3 महीने से इलाके में टाइगर का मूवमेंट है। हालांकि, उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

इस बारे में वन विभाग के एसडीओ आरएस भदौरिया ने बताया कि बाघ के मूवमेंट की जानकारी मिली है। इसी बाघ का मूवमेंट दो-तीन महीने से देखा जा रहा है। उसने किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं किया है। इससे पहले भी यहां टाइगर का मूवमेंट दिखा था।

25 किलोमीटर के दायरे में हैं बाघ
भोपाल के आसपास करीब 25 किमी के दायरे में बाघों का मूवमेंट है। कलियासोत, केरवा के जंगल के साथ ही कोलार-बैरसिया इलाके में भी टाइगर देखे गए हैं। फरवरी-2022 में चूना भट्‌टी चौराहा स्थित भोज यूनिवर्सिटी कैंपस में टाइगर का मूवमेंट था। कोलार में भी टाइगर देखा गया। प्रदेश में वर्तमान में 526 बाघ हैं। भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में कुल 13 टाइगर हैं।

13 रेसिडेंशियल बाघ
भोपाल के कलियासोत, केरवा, समरधा, अमोनी और भानपुर के दायरे में 13 रेसीडेंशियल बाघ घूम रहे हैं। इनका जन्म यहीं हुआ है। अब यहीं इनका दबदबा भी कायम है। बाघिन टी-123 का तो पूरा कुनबा ही है। कई बार भोज यूनिवर्सिटी में बाघ की चहल-कदमी देखने को मिली है, लेकिन उन्होंने कभी इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाया। शहर से जुड़े रातापानी के जंगल में बाघ हैं।

भोपाल में बाघ दिखने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट सामने आया है। चरवाहों ने कलियासोत डैम के नजदीक वाल्मी की पहाड़ी पर बाघ देखा है। हालांकि, बारिश की वजह से बाघ के फुटप्रिंट नहीं मिले हैं। बाघ के मूवमेंट से वन विभाग बेखबर है। इधर, नगर वन में लगे ट्रैप कैमरों में बाघ कैप्चर नहीं हुआ है। न ही उसका मूवमेंट सामने आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर

राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट दिखाई दिया है। कलियासोत के जंगल में मंगलवार रात नगर वन के पास बाघ दिखाई दिया। जिसे देखकर वहां से गुजर रहे कार सवार रोमांचित हो उठे। उन्होंने मोबाइल पर उसका वीडियो बना लिया। पढ़ें पूरी खबर

MP के रायसेन में टाइगर के दहाड़ते हुए सड़क पार करने VIDEO सामने आया है। टाइगर ने रोड क्रॉस करते हुए राहगीरों को गुस्सा दिखाया- मानो कह रहा हो, ठहर जाओ! यहां हमारा राज चलता है। उसे देख गुजर रहे लोगों ने भी अपनी गाड़ियां रोक शीशे बंद कर लिए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button