टूरिज्म टूर पर निकले बाइकर्स की एक्सीडेंट में मौत: पचमढ़ी से लौटते वक्त ट्रक की चपेट में आया ग्रुप एक साथी, विश्व पर्यटन-डे पर होना था समापन
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Narmadapuram
- While Returning From Pachmarhi, A Group Partner Came Under The Grip Of A Truck, Was To Be Concluded On World Tourism Day
नर्मदापुरम24 मिनट पहले
एक्सीडेंट के बाद बाइक को ट्रक से बाहर निकाला गया।
एमपी टूरिज्म राइडिंग टूर पर निकले बाइक ग्रुप के एक साथी बाइकर्स की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाइवे पर सोहागपुर में हुई। मृतक बाइकर्स अभ्युदय मिश्रा इंदौर के रहने वाले है। टूरिज्म टूर “Riders in the wild” का विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर मंगलवार को समापन होना था। लेकिन हादसे में 23 साल के बाइकर्स की मौत हो गई।
बाइकर्स ग्रुप 21 सितंबर को खजुराहो से टूरिज्म टूर “Riders in the wild” पर निकले थे। रविवार को बाइकस ग्रुप पचमढ़ी पहुंचा। पांडव गुफा घूमने के बाद सोमवार को ग्रुप मढ़ई के लिए निकले। रास्ते में स्टेट हाइवे-22 पर सोहागपुर में पिपरिया की तरफ से आ रहे ट्रक एमपी 09एचजी 9114 ने बाइक क्रमांक mp 09XB6969 को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ड्राइव कर रहे अभ्युदय मिश्रा पिता शिवानंद मिश्रा निवासी ई 2 रेजीडेंसी एरिया कॉलोनी इंदौर घायल हुए। साथी बाईकर्स कविश राठौर और हर्ष तलरेजा ने डायल 100 को सूचना दी।
उन्हें तुरंत उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम रैफर किया। अभ्युदय मिश्रा के दाहिने पैर और जांघ में गहरी चोटें थी। एमपी टूरिज्म बोर्ड के उमाकांत चौधरी ने बताया बाइकर्स अभ्युदय का सोहागपुर में एक्सीडेंट हो गया था। बसंल अस्पताल भोपाल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। नर्मदापुरम में उनके शव का पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। मृत्यु की सूचना परिजन को दे दी है। अभ्युदय अच्छा बाइकर्स था। एक दुखद: घटना है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बाइकर्स ग्रुप के साथी।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने खजुराहो से प्रदेश के अन्य पर्यटन गंतव्यों एवं प्रमुख टाईगर रिजर्व को जोड़ते हुए बाइकिंग गतिविधि “Riders in the wild” का आयोजन अनुबंधित संस्था “MOUSTACHE ESCAPE” जयपुर के माध्यम से है। टूर का शुभारंभ 21 सितंबर को खजुराहो से किया गया। समापन विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को भोपाल में होना था। बाइकर्स द्वारा बाइकिंग के दौरान पाण्डव की गुफाऐं पचमढ़ी किया। मढ़ई पहुंचने के पहले यह घटना हो गई।
Source link