पति बेचता था शराब, पत्नी ने किया विरोध: सास-ननद ने हाथ पकड़े, पति ने मारपीट कर बच्चों को छीना और घर से निकाला दिया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Mother in law And Sister in law Held Hands, Husband Beat Them Up, Snatched The Children And Threw Them Out Of The House
भिंड26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फरियादिया प्रीति
भिंड के मेहगांव अनुविभाग में शराब तस्करी चरम पर है। एक महिला ने अपने पति का शराब तस्करी का विरोध किया। इस पर उसकी सास-ननद और पति ने मिलकर मारपीट की। पीड़िता के शरीर में कई जगह चोट के निशान है। जबपीड़िताके मायके पक्ष को इस घटना की जानकारी लगी तो वे ससुराल पहुंचे। पीड़िता ने सास, ननद और पति के खिलाफ मारपीट व शराब तस्करी कराए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
ये मामला मेहगांव क्षेत्र के मुश्तरा का है। फरियादिया प्रीति ने मेहगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति धर्मवीर सिंह शराब का आदी है। वो शराब तस्करी करता है। हर रोज एक पेटी शराब की अवैध तौर पर बेचता है। स्वयं भी शराब के नशे में रहता है। पीड़िता का कहना है कि इस का मैंने विरोध किया। इस पर मेरी सास मुन्नी देवी,ननद सुमन ने मेरे हाथ पकड़लिए। पति धर्मवीर ने डंडो से पिटाई की। मेरे ससुर ने भी सास, ननद और पति का सपोर्ट किया। पीड़िता का कहना हैकि ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके तीनबच्चे है। एक बेटी दो बेटा,छोटा बेटा तीन साल का है। तीनों बच्चोंकोछीन लिया। पीड़िता अब न्याया की मांग कर रही है।
Source link