इंदौर में रिश्ते शर्मसार; सौतेली बहन से रेप: गर्भवती हुई तो कहा बच्चा गिरा दो, बेटी हुई तो बोला मार दो, पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- If Pregnant, Said Drop The Child, If A Daughter Is Born, Say Kill It, The Victim Reached The Police
इंदौर14 मिनट पहले
इंदौर में 35 साल की महिला ने अपने ही सौतले भाई के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि सौतेले भाई ने गर्भवती होने पर अकेला छोड़ दिया। पहले कहा बच्चा गिरा देते हैं, डॉक्टरों ने मना किया तो बेटी को जिंदा मारने की बात करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने रविवार को थाने पहुंचकर केस दर्ज करा दिया।
महिला का दर्द जानने से पहले ये जान लीजिए कि अधिकांश रेप या तो परिचित करते हैं या करीब से जानने वाले

अब महिला का दर्द समझिए, जो उसने पुलिस को बताया
TI अजय वर्मा के मुताबिक एलआईजी कॉलोनी निवासी एक महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रविवार रात को थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले भाई ने उसके साथ एक साल पहले रेप किया। वह गर्भवती हो गई तो गर्भ गिराने की बात कही। डिलीवरी के लिए उसे अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। बेटी होने के बाद वह अकेली ही अपना इलाज कराती रही।

परिवार को पता चला तो मुझे घर से निकाल दिया
पीड़िता ने बताया कि कुछ माह बाद उसे गर्भधारण का पता चला। तो यह बात सौतेले भाई को बताई। वह गर्भ गिराने मुझे अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ऐसा करने से इंकार कर दिया। कुछ समय बाद परिवार को यह बात पता चली तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया। इसके बाद सौतले भाई ने उसे अलग कमरा दिलवा दिया। डेढ़ माह पहले जब मुझे बेटी हुई तब भी उसने बेटी को मारने की बात कही। बेटी को मारने की बात कही तो रविवार को पीड़िता ने मामले में पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने मामले में सौतले भाई को हिरासत में ले लिया है।
Source link