गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत: 6 साल पहले सड़क बनाने के लिए मुरम निकालने खोदा था, बारिश का पानी भरा

[ad_1]
रायसेन7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन जिले के बेगमगंज ढिमरोली गांव में सड़क बनाने के लिए मुरम निकालने खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर बच्चे का शव पानी से निकलनें में सफल हुए। इस बच्चे की डूबने की जानकारी उसके साथी बालक ने घर पर पहुंच कर परिजनों को दी थी। इसके बाद परिजन और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
बेगमगंज थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि ढिमरोली गांव के इरफान खान का 11 वर्षीय बालक अलीशान अपने एक साथी के साथ गांव के पास सड़क किनारे खेल रहा था । तभी सड़क किनारे गडढे में भरे पानी में अलीशान का पैर फिसलने से वह उसमें गिर गया ।
इस घटना के बाद उसके साथ आए बालक अंबर ने दौड़कर घर पहुंचा और अलीशान के पानी में डूबने की जानकारी दी। परिजन भागते हुए वहां पर पहुंचे। सैनिक रघुवीर यादव और अन्य गोताखोरों ने गडढ़े में भरे पानी में बालक को खोलने का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी लगते ही बेगमगंज एसडीएम अभिषेक चौरसिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य लोकेंद्र सिंह लोधी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
सड़क निर्माण कंपनी ने खोदा था यह गडढा
6 साल पहले बेगमगंज से झिरिया मंदिर तक सड़क का निर्माण कार्य किया गया था। इस सड़क को बनाने वाली कंपनी के ठेकेदार ने सड़क किनारे ही मुरम निकालने के लिए यहां पर खुदाई की गई थी, जिसमें यहां पर तालाबनुमा बड़ा गडढा बन गया है। इस गडढे में बारिश का पानी बड़ी मात्रा में भर गया था।

Source link