अशोकनगर में शारदीय नवरात्रि उत्सव की तैयारियां अंतिम दौर पर: बड़े स्तर पर लग रही माता की झांकी, गांधी पार्क पर लगा मूर्तियों का बाजार

[ad_1]
अशोकनगर7 घंटे पहले
अशोकनगर में इस बार बड़े उत्साह के साथ शारदीय नवरात्रि का त्यौहार कल से शुरू होने जा रहा है। जिन स्थानों पर झांकी लगना है वहां पर माता के पांडाल सज चुके हैं। रविवार को सुबह से ही गांधी पार्क पर माता की मूर्ति की छोटे आकार से लेकर बड़े आकार तक की मूर्तियों की बिक्री की गई।
नवदुर्गाओं को लेकर इस बार लोगों में खासा उत्साह है, पहले से ही देखा जा रहा था। बता दें, बीते 2 वर्षो में कोरोना काल के कारण अधिक झांकी नहीं लगी थी। इसी इस बार पाबंदी हटने की वजह से नवदुर्गा को लेकर लोग उत्साहित हैं । कल से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में माता रानी की घट स्थापना की जाएगी । इसको लेकर आज शहर में सुबह से ही हलचल बनी रहे और लोग माता रानी की मूर्ति है ले जाते रहे ।
यह रहेगा मुहूर्त
पं. किशनलाल मिश्र ने बताया की शास्त्रों के अनुसार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक एवं 9 से 10:30 तक तथा 11:30 से 12:30 तक एवं दोपहर 3 बजे से श्याम 7:30 बजे तक माना जा रहा है। इस वर्ष श्री दुर्गा देवी हाथी पर सवार होकर आ रही है हाथी की सवारी बहुत शुभ मानी जाती है ।
Source link