दैनिक भास्कर के रूबरू में हुआ मंथन: भिंड में जनता चाहती बदलाव, नपा अध्यक्ष, पार्षद, सीएमओ बोले- समय दीजिए, सुधार होगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- People Want Change In Bhind, NAPA President, Councilor, CMO Said Give Time, There Will Be Improvement
भिंड39 मिनट पहले
रूबरू कार्यक्रम में पार्षद व सीएमओ मंचासीन।
दैनिक भास्कर समूह द्वारा रूबरू कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक के वार्ड वासी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने अपने-अपने वार्ड की समस्या को अवगत कराया। क्षेत्रीय लोगों ने सीधे तौर पर नवगठित परिषद, नपा अध्यक्ष व सीएमओ से साफ तौर पर कहा कि भिंड में बदलाव होना चाहिए। नाली, सड़क, सीवर, पेयजल, नाला व जलभराव जैसी समस्या का समाधान होना चाहिए। करीब ढ़ाई घंटे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान वार्डों के पार्षद, नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मिकी और सीएमओ वीरेंद्र तिवारी जल्द सुधार का भरोसा दिलाते रहे।
ये कार्यक्रम राजहोली क्षेत्र के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भिंड शहर की स्थिति वर्तमान में ठीक नहीं है। अधिकांश रोड खुदी हुई हैं। हर रोज पर गड्ढे है। बारिश के दौरान सड़कों से लेकर घरों में पानी भर जाता है। बिजली, गंदगी जैसी समस्या है। इन समस्या के समाधान के लिए हम लोगों की नई परिषद में मुद्दों को रखा गया है। जिन ठीक कराया जाएगा। भिंड में बदलाव लाया जाएगा। यहीं भिंड की जनता चाहती है।

दैनिक भास्कर के रूबरू में उपस्थित वार्ड वासी।
- वार्ड क्रमांक 25 के रहने वाले जयदीप सिंह ने जनता से जुड़ा मुद्दा को रखा। उन्होंने कहा कि भिंड में गुणवत्ता हीन सड़क बिछाई जाती है। ऐसे में सड़क साल छह महीने में टूटने लगी है। सड़कों में गहरे गड्ढे हो जाते है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों के सामने बात को रखते हुए कहा कि क्वालिटी के साथ समझौता न किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि वार्ड के जागरूक लोग इस बात पर विशेष ध्यान दें। एक बार सड़क बनती है। गुणवत्ता हीन होने पर सालों तक हम सभी को परेशानी झेलनी होती है।
- सत्यनारायण कतरौलिया और देशराज ने भी क्षेत्र की सड़क की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन लगाई गई। नगर पालिका अफसरों द्वारा धमकी दी जाती है। वे मकान को अवैध घोषित बताते हुए तोड़ने की धमकी देते है। इस तरह आवाज को दबायी जाती है। फोर्सली सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराई जाती है।
सोमवार को मीट मंडी बंद पर बनी सहमति
रूबरू कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 27 के श्रीकृष्ण राठौर ने भी जनमुद्दों का उठाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गौरी सरोबर के किनाने लगने वाली मीट मंडी को हटाए जाने का मुद्दा कई बार उठा। उन्हाेंने कहा कि मीट मंडी के कारण भगवान महादेव वनखंडेश्वर के दर्शन करने वालों को हर रोज परेशानी से जूझना होता है। मीट मंडी, शराब की दुकान समेत अन्य होटल को कम से कम एक दिन सोमवार को बंद कराया जाए। इस बात पर कार्यक्रम में बैठे वार्डोँ ने प्रस्ताव को सही ठहराते हुए आपसी सहमति बनाई।
इस दौरान अन्य लोगों द्वारा भी वार्ड की समस्या को रखा गया है। उनके समाधान की बात उठाई गई। क्षेत्रीय लोगों की समस्या पर वार्डों के पार्षदों ने जनता की मांगों को जायज ठहराया।
- क्षेत्रीय लोगों की समस्या पर नपा अध्यक्ष वर्षा बाल्मिकी बोली- हमारी नई परिषद है। हम लोग भी आप लोगों के बीच से चुनकर आए है। परिषद की पहली बैठक हुई है। जल्द ओर बैठकें कराकर इन समस्या का समाधान कराया जाएगा।
- सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने कहा- भिंड के विकास के लिए हम सभी को मिलकर आगे कदम से कदम बढ़ाना है। इसलिए जनता का सहयोग भी आवश्यक है।
Source link