National

लखनऊ में बांका मार कर किसान की हत्या, मारपीट में भाई का कर रहा था बचाव

लखनऊ के काकोरी में रविवार सुबह पुरानी रंजिश में किसान की बांका मार कर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले किसान के भाई पर हमला किया था। जिन्हें बचाने के दौरान किसान को बांका मारा गया है। बिगहू निवासी रामसेवक के मुताबिक उनके परिवार की एक लड़की को गांव का ही युवक बहला कर ले गया था। बेटी के वापस आने के बाद से ही दोनों परिवार में तनातनी बनी हुई थी। रविवार सुबह वह काम पर जा रहे थे। रास्ते में विपक्षियों ने उन्हें रोक कर गाली गलौज की। मना करने पर मारपीट करने लगे। झगड़े की सूचना मिलने पर रामशंकर और उनकी बेटी मदद के लिए पहुंच गए।

रामसेवक को बचाने का प्रयास कर रहे किसान पर विपक्षियों ने बांके से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से वह निढाल होकर गिर पड़े। किसान की बेटी को भी बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची काकोरी पुलिस ने रामशंकर और उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया। जहां रामशंकर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button