आप ने किसानों की मांगों को लेकर निकाली रैली: राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा- किसानों को दें मुआवजा राशि

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Agar malwa
- Memorandum Submitted To The Additional Collector In The Name Of The Governor, Said Give Compensation Amount To The Farmers
आगर मालवा16 मिनट पहले
आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों को लेकर सड़क पर उतरी। आप ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। आप ने किसानों की मुआवजा राशि दिलाने व लहसुन प्याज के गिरते दाम और आगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की जर्जर हालत को सुधारने की मांग की। आप ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि आगर मालवा जिले के किसानों की मुआवजे बकाया राशि का तुरंत भुगतान किया जाए। वर्तमान में अति बारिश में खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाया जाए। लहसुन प्याज के कम होते भाव ने किसानों को विचलित कर दिया है, किसान अपनी फसल की लागत भी नहीं निकाल पा रहा हैं। आप मांग करती है कि लहसुन प्याज की खेती करने वाले किसानों को तुरंत आर्थिक सहायता राशि दी जाए। आगामी वर्षाें में किसानों को लहसुन प्याज के दाम सही मिल सकें, इसके लिए सरकार को फसलों को समर्थन मूल्यों पर खरीदने की व्यवस्था करनी चाहिए। किसानों के हित में स्वामी नाथन रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए।
गो माता का किया जाए इलाज
ज्ञापन में जिले की जर्जर सड़क व्यवस्था को पांच सूत्रीय मांगों का हवाला देते हुए बताया कि आगर से व्हाया नरवल दाबडिया होते हुए गंगापुर करनाली होते हुए नाना देवरिया रोड़ की स्थिति बहुत खराब है। इसी तरह जिले की अन्य जर्जर सड़कों का हवाला देते हुए डामरीकरण कराया जाए और आगर मालवा जिले में गो माता के ऊपर एक महामारी का गम्भीर प्रकोप आ चुका है, इसका घर पहुंच इलाज की उचित व्यवस्था कराई जाए।
मांगे नहीं माने जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
आगर के पीपलोन क्षेत्र में करीब 50 गांव लगते हैं पर चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। यहां पर एक हॉस्पिटल का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से की है। आप ने एक माह में मांगे नहीं मानी जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस अवसर पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला संयोजक बाबुलाल मालवीय, ईश्वर सिंह, करण सिंह, बद्रीलाल, इमरान खान, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, नगर उपाध्यक्ष नईम कुरैशी, सुजान सिंह, गोविंद सिंह सोलंकी, प्रमोद भटनागर, रामलाल मालवीय, अजय मालवीय सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Source link




