हत्या का आरोपी गिरफ्तार: 7 हजार के लेनदेन में महिला का गला दबाया

[ad_1]
बैतूल7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोहदा थाना इलाके में शुक्रवार हुई महिला की हत्या के आरोप में गांव के ही भूमा उर्फ शंकर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 7 हजार रुपए के लेनदेन पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
थाना मोहदा पुलिस को गांव डूलारिया की लता बाई उइके ने सूचना दी थी की मेरी मां सम्मी इवने पति परन्तु इवने (50) निवासी डुलारिया गांव घर पर अकेली रहती थी। 20 सितंबर की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां सम्मी बाई को घर पर साडी के पल्लु से गला घोटकर व सिर मे बार कर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट पर थाना मोहदा मे पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की थी। आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी भूमा उर्फ शंकर सयामे पिता बाबू सयामे (55) डुलारिया को गांव आठवा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि मृतिका सम्मी इवने से 7000 रुपए की लेन देन का विवाद होने के कारण उसने मृतिका की हत्या कर दी थी।।
Source link