धार में शराबी शिक्षक निलंबित: छात्रा-पालक की शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई, जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उमावि का मामला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Action Taken After Complaints Of Student parent, Case Of Government Girl Umavi Located At District Headquarters

धार3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार में शासकीय विद्यालय में शराब पीकर शिक्षक के आने और विद्यालय स्टॉफ सहित विद्यार्थियों से बदसलूकी से पेश आने पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सुप्रिया बिसेन ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत निलंबन की कार्रवाई करते हुए शिक्षक चरण सिंह मोंगा को डही अटैच किया है। सितंबर माह में शाला में शिक्षक द्वारा शराब पीकर आने का यह दूसरा मामला है।

कुछ दिनों पूर्व बदनावर क्षेत्र की एक सरकारी शाला में इस मामले में शिक्षक को निलंबित किया जा चुका है। इधर, छात्राओं के अनुसार शिक्षक लगातार शराब पीकर स्कूल में आ रहे थे। जिसके बाद आज दोपहर में शिकायत होने के बाद अब सब से कुछ देर पहले निलंबित कर दिया गया।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार शनिवार को सहायक आयुक्त को शिक्षक को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय क्रमांक-4 के स्कूली छात्राओं और स्टॉफ ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान छात्राओं के पालक भी पहुंचे थे। इस दौरान कई और समस्याओं की और भी ध्यानाकर्षण कराया गया है। पालक इस मामले में एफआईआर कार्रवाई चाहते थे, लेकिन सहायक आयुक्त की कार्रवाई से संतुष्ट होकर लौट गए। इधर, मामले की जानकारी सामने आने के बाद कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने 4 सदस्यों की एक कमेटी गठित कर दी हैं, जो की मामले की विस्तृत जांच करेगी। जिसके बाद आगामी कठोर कार्रवाई शिक्षक पर हो सकेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button