2 पक्षों ने कराई क्रॉस FIR: सरदारपुर के धुलेट पंचायत में महिला पुरुष पंच ने की थी रोजगार सहायक से मारपीट

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- In Dhulet Panchayat Of Sardarpur, A Male And Female Panch Had Assaulted The Employment Assistant
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सरदारपुर विधानसभा के धुलेट पंचायत भवन में आयोजित शासकीय कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्रकरण दर्ज कर लिया हैं। पहला प्रकरण रोजगार सहायक की ओर से शुक्रवार रात के समय दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को महिला व पुरुष पंच अपने साथियों के साथ थाने पर पहुंचे। जहां रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा गया। ऐसे में पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट की। धारा में प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में महिला पंच सहित 5 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर कार्रवाई हुई है।
दरअसल, शनिवार दोपहर के समय मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पर दूसरे दिन पंच कल्पना विक्रम भूरिया व रोजगार सहायक वीरेंद्र सिंगार के बीच बहस होने के बाद मारपीट हो गई थी। पंचायत में मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत किया, जब दोनों पक्ष राजगढ़ थाने पर पहुंचे थे।
रोजगार सहायक वीरेंद्र पिता मगनलाल ने बताया कि आरोपी विक्रम भूरिया, सूरज पिता बुचा, आयुष पिता विक्रम, कल्पना पति विक्रम अखिलेश पिता कैलाश निवासी ग्राम धुलेट द्वारा पंचायत के काम को लेकर विवाद करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट की गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कल्पना पति विक्रम भूरिया ने बताया कि हम दोनों पति व पत्नी वार्ड क्रमांक 13 व 14 के पंच हैं, जब ग्राम पंचायत पहुंचे तो सहायक मंत्री वीरेंद्र सिंगार मौजूद था। जिससे विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में पूछा तो सहायक सचिव वीरेंद्र सिंगार ने गालियां देते हुए मारपीट की। इस दौरान प्लास्टिक की कुर्सी से भी सचिव ने मारा था।
Source link