भिंड में डेढ़ लाख की चोरी की साइकिलें पकड़ी: पुलिस ने चोरी की 11 साइकिल बरामद की, अब शिकायतकर्ताओं को तलाश रही

[ad_1]

भिंड20 मिनट पहले

कोतवाली थाना मेंरखीसाइकलें।

भिंड में स्टूडेंटस की साइकिलें चोरी होने की वारदात पिछले लंबे समय हाे रही है। भिंड पुलिस सााइकिल चोरी की वारदात को हल्के में लेती रही। बीते रोज भिंड पुलिस के हाथ एक युवक लगा जिससे पुलिस ने चोरी गई 16 साइकिल कबूल कराईं है। वहीं 11 साइकिल, आरोपी से बरामद भी कर चुकी है। चोरी गई साइकिल बरामद होने के उनके असली मालिक की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस पूर्व में दिए गए आवेदनों को तलाश कर फरियादी को एफआईआर के लिए बुला रही है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुशवाह कालोनी में किराए के मकान में मुरैना जिले के पोरसा थाना गांव के मानपुरा का रहने वाला सौरभ पुत्र जीतेंद्र जाटव रहता था। ये युवक बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बहाने रहता था। आरोपी, हाउसिंग कॉलोनी में कोचिंग क्लासों के आस पास घूमता रहता था। जिस साइकिल में लॉक नहीं होता था उसे चोरी करके लाता था। इसके बाद वो अपने रूम व घर पर रख लेता था जिसे सस्ते दामों में बेचने की बात कही जा रही है।

साइकिल चोरी पर पुलिस नहीं होती गंभीर

साइकिल चोरी की वारदात को लेकर पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है। इस वजह से आरोपी को इस बात की भलीभांति जानकारी थी। आरोपी द्वारा अब तक 16 साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसके कमरे से साइकिलें बरामद हुई है। शेष साइकिलों को पुलिस आरोपी की निशान देही पर जुटाने में जुटी है।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

दरअसल, भिंड के हाउसिंग कॉलोनी से एक के बाद साइकिल चोरी हो रही थी। 19 जुलाई को एक छात्र की साइकिल चोरी हुई। पीड़ित छात्र ने परिजनों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला। इसके बाद छात्रों ने आरोपी को पहचान लिया। इस सीसीटीवी कैमरे को पुलिस को दिया गया। पुलिस ने जब आरोपी छात्र को पकड़ा, जिससे डेढ़ लाख रुपए की साइकिलें बरामद हुईं।

एक महीने में भी नहीं हुई एफआईआर

साइकिल बरामदी की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस फरियादियों को पुलिस ने बुलाया। छात्रा सालनी जोशी का कहना है कि मेरी 20 जुलाई को साइकिल हुई थी इसके बाद आवेदन पुलिस ने ले लिया था। आवेदन पर कोई सील नहीं लगाई थी। आज मुझे सूचना मिली थी। मैं साइकिल की तलाश में आई थी परंतु इन साइकिलों मेरी साइकिल नहीं है।

छात्र से चोरी की साइकिलें बरामद हुई

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना के एसआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना हैकि एक छात्र से हाउसिंग कॉलोनी से चोरी होने वाली 11 साइकिलें मिली है। फरियादियों को बुलाकर साइकिल की पहचान कराई जा रहीहै। आरोपीसे डेढ़ लाख कीमत की साइकिलें मिल चुकीहै।छह साइकिलें मिलनाबांकी है। आरोपी ने कुल 16 साइकिलें चोरी होना कबूला।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button