अनूपपुर में यात्री बस पलटी, 12 घायल: बस में सवार थे 70 लोग; घायल बोले- शराब के नशे में था ड्राइवर

[ad_1]

अनूपपुरएक घंटा पहले

अनूपपुर जिले में शनिवार को एक यात्री बस पलट गई। यह बस बिजुरी से कोतमा आ रही थी। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुई बजरंग बस में 60 से 70 यात्री सवार थे।

पचखुरा के पास बस पलट गई। सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। बस की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें महिलाओं सहित 12 लोगों को चोट आई है। घायलों का हालचाल लेने के लिए कोतमा विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। तीन लोगों को ज्यादा चोट लगने के कारण उन्हें अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button