बारिश से ढहा मकान: सिंहावल के हिनौती गांव की घटना, अनाज, गृहस्थी का सामान खराब; MLA ने मौके पर पहुंचकर देखी स्थिति

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Incident Of Hinauti Village Of Sinhawal, Food Grains, Household Items Spoiled; MLA Reached The Spot And Saw The Situation
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिनौती में बारिश का दौर जारी है। इस वजह से नंदलाल सोनी का घर बारिश में ढह गया था। जिसकी वजह से एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। नंदलाल सोनी ने बताया है कि घर गिरने की वजह से हमारा सारा अनाज, कपड़े सभी खराब हो गए। ना तो पहनने के लिए हमारे पास कुछ बचा है, और ना ही खाने के लिए कुछ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंहावल विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मौके पर पहुंचे, और नंदलाल पटेल के घर जाकर मौके का मुआयना किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही जो घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us




