Entertainment

फिर दिखा उर्फी जावेद का यूनिक स्टाइल

अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। शुक्रवार को भी उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें बार फिर से उन्होंने फैंस को इम्प्रेस करने के लिए यूनिक स्टाइल अपनाया है। तस्वीर में वह मोबाइल फ़ोन में लगने वाली सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार उर्फी की यह ड्रेस एक हजार सिम कार्ड से बनी हुई है। फैंस को उर्फी का यह अंदाज काफी भा रहा है। गौरतलब है कि उर्फी जावेद टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने टेलीविजन जगत की कई मशहूर धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें चन्द्रनंदनी, बेपनाह, जिज्जी माँ, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी ने बहुत कम समय में अपने खास पहचान बनाई है और अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं।

Related Articles

Back to top button