Chhattisgarh

सुपेला पुलिस की त्वरित कार्यवाही : पार्षद को गाली देने वाले आरोपी गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम जप्त

दुर्ग, 22 सितम्बर । ज्ञात हो कि दिनांक 18 सितम्बर को वार्ड 10 लक्ष्मी नगर पार्षद चन्द्रशेखर गवई के
मोबाईल पर अननोन नंबर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर अकारण अश्लील गाली गलौच करते हुए
जान से माने की धमकी देने लगा प्रार्थी द्वारा समझाईश देने पर भी गाली गलौज करते हुए अपना मोबाईल फोन को बंद कर दिया।

कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 921/ 2022 धारा 506, 507 भादवि का अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया । पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर
पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वो पर अविलंब
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुए अननोन मोबाईल नंबर को ट्रेस करते हुए घटना में संलिप्त आरोपीयों 01. दिलीप चौहान
पिता स्व० सुरेश चौहान उम्र 21 साल निवासी संजय नगर आदर्श पारा सुपेला 02. सोनू पटेल पिता
राजेश पटेल उम्र 21 साल निवासी संजय नगर आदर्श पारा सुपेला को खोज निकाला आरोपीयों के
कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सीम को जप्त किया गया है।

आरोपीयों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए शराब के नशे में कृत्य करना स्वीकार किये है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button