Chhattisgarh

CG NEWS : एयरपोर्ट में युवतियों ने मिलकर युवक की जमकर की खातिरदारी, बरसाए लात-घूंसे, तमाशा देखते रहे सुरक्षाकर्मी…

रायपुर 19 सितम्बर। राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। ट्रेवल एजेंसी में काम करने वाली युवतियों ने अपनी पेमेंट लेने आए युवक की बेदम पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। और ये सब बंद कमरे में नहीं, बल्कि एयरपोर्ट के ठीक बाहर हुआ, जहां यात्रियों की भीड़ के साथ सीआईएसएफ वाले भी मौजूद थे।



लड़कियां बुरी तरह से युवक को घेरकर देर तक पीटतीं रहीं। तब तक, जब तक युवक की शर्ट न फट गई। उसे इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। भीड़ ये माजरा देखती रही। कुछ लोगों ने इस घटना को अपने स्मार्ट फोन के कैमरे पर कैद कर लिया। जो अब वायरल है। विवेकानंद एयरपोर्ट से एक वीडियो जारी हुआ जिसमें कुछ लड़कियां युवक के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं वो राहुल ट्रैवल्स में काम करती हैं। इनकी दबंगई और दादागिरी का अंदाजा इसी से लगाइए कि बेधड़क एक साथ मिलकर सबके सामने युवक को पीटा। आने-जाने वाले यात्रियों ने भी इनकी गालियां सुनी जो ये युवक को दे रही थीं। ये पूरी वारदात रविवार को हुई है। राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली सोनम, प्रीति और पूजा नाम की लड़कियों के खिलाफ रायपुर शहर के माना थाने में केस दर्ज किया गया है । इन लड़कियों पर मारपीट गाली-गलौज करने का जुर्म दर्ज किया गया है। जिस लड़के के साथ इन लड़कियों ने मारपीट की उसका नाम दिनेश है।

दिनेश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह इसी साल मई के महीने में इसी ट्रैवल्स में ऑटो टैक्सी चलाने का काम करता था। ट्रैवल्स वालों ने मई और जून महीने का वेतन दिनेश को नहीं दिया। इस बकाया पैसे को लेने के लिए ही रविवार को दिनेश एयरपोर्ट के राहुल ट्रेवल्स दफ्तर पहुंचा था। यहां लड़कियों ने दिनेश के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

दिनेश का दावा है कि जब वह दफ्तर पहुंचा तो यहां काम करने वाली सोनल ने बहसबाजी शुरू कर दी। दिनेश ने कहा कि राहुल ट्रैवल संचालक का नंबर मुझे दे दीजिए उनसे बात करके मैं अपने वेतन की मांग करूंगा। सोनल ने कह दिया कि हमें नंबर देने की इजाजत नहीं है। इसी बात पर सोनम, प्रीति और राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली अन्य लड़कियों ने दिनेश के साथ गाली गलौज शुरू कर दी थप्पड़ लात और बेल्ट से उसे बुरी तरह से पीटा। कपड़े तक फाड़ दिए। दिनेश के साथ मारपीट करने वाली लड़की प्रीति ने अपनी जेब से मिर्च का स्प्रे निकाला और दिनेश के मुंह पर स्प्रे कर दिया। कुछ देर में दिनेश को दिखाई देना बंद हो गया। लेकिन लड़कियां उसे पीटते ही रहीं। दिनेश ने एफआईआर दर्ज करवाकर इन बदमाश लड़कियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button