Chhattisgarh

Korba Breaking : कोरबा पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के जिला कोरबा में पदस्थापना के बाद से ही थाना प्रभारियों के पदस्थापना में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे । साथ ही दीगर जिले से स्थानांतरण पर आमद कुछ निरीक्षकों को भी नवीन पदस्थापना आदेश का इंतजार था , आज बहुप्रतीक्षित फेरबदल में संतोष सिंह द्वारा थाना प्रभारियों के पदस्थापना में फेरबदल कर नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है ।
जारी सूची के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव को थाना प्रभारी पाली, निरीक्षक रूपक शर्मा को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी कोतवाली , निरीक्षक अभिनवकांत सिंह रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी बांकीमोंगरा , निरीक्षक सनत सोनवानी को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना प्रभारी उरगा , निरीक्षक नवीन देवांगन को थाना प्रभारी कुसमुंडा से थाना प्रभारी बांगो , निरीक्षक चमनलाल सिन्हा थाना प्रभारी बाकीमोगरा से रक्षित केंद्र , निरीक्षक तेज कुमार यादव को थाना प्रभारी पाली से थाना प्रभारी करतला , निरीक्षक राजेश जांगड़े को थाना प्रभारी उरगा से थाना प्रभारी कुसमुंडा , उपनिरीक्षक आशीष सिंह को थाना प्रभारी बांगो से थाना प्रभारी लेमरू एवं उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को थाना प्रभारी करतला से रक्षित केंद्र कोरबा पदस्थ किया गया है । सूची जारी की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button